श्री सालासर हनुमान प्रचार समिति द्वारा हनुमान जन्माेत्सव नहीं मनाने का निर्णय

    14-Apr-2021
Total Views |
 
 महामारी के बढ़ते प्रकाेप के चलते वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये लिया गया महत्वपूर्ण फैसला
 
temple_1  H x W
 
प्रतिष्ठित श्री सालासर हनुमान प्रचार समिति द्वारा इस बार हनुमान जन्माेत्सव नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है. काेराेना के बढ़ते प्रकाेप के चलते निर्णय लिए जाने की जानकारी समिति द्वारा दी गई. साेमवार काे वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये बाबूलाल निर्वाण की अध्यक्षता में हुई समिति की कार्यकारिणी की बैठक में समिति द्वारा हर साल मनाया जाने वाला श्री हनुमान जन्माेत्सव काेराेना महामारी की वजह से जारी सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए न मनाने का निर्णय लिया गया. प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी आगामी 27 अप्रैल काे यह उत्सव बड़ी धूमधाम से लगभग दस हजार भक्ताें की उपस्थिति में विशाल भजन संध्या व भंडारा महाप्रसाद का आयाेजन करके मनाए जाने की याेजना थी. बैठक में दूसरी महत्वपूर्ण चर्चा हुई कि समिति द्वारा भाेसरी एम.आई.डी.सी. में निर्माणाधीन श्री सालासर हनुमान मन्दिर सभी भक्ताें की मेहनत व 36 काैम के दानदाताओं द्वारा किये गए आर्थिक सहयाेग से लगभग बनकर तैयार हाे चुका है थाेड़ा फिनिशिंग का काम बाकी है उसके लिए फंड की आवश्यकता है.
 
 
पिछली साल तथा इस बार भी जन्माेत्सव कार्यक्रम नहीं हाेने की वजह से फंड की काफी दिक्कत आई है उसकाे पूरा करने के लिए कार्यकारिणी ने सभी भक्ताें से आर्थिक सहयाेग करने की अपील करने का निर्णय लिया ताकि निर्माण कार्य जल्दी से जल्दी पूरा हाे सके व मूर्ति स्थापना की याेजना बनाई जा सके . पूर्व में भी जब-जब आर्थिक सहयाेग के लिए भक्ताें से अपील की गई ताे दानदाताओं नें स्वेच्छा से आगे आकर मुक्तहस्त से दान दिया व कभी भी आर्थिक अभाव नहीं हाेने दिया. समिति के काेषाध्यक्ष नें अपील करते हुए कहा कि अब बचे हुए काम काे पूरा करने के लिए इच्छुक दानदाता अपनी सहयाेग राशि प्रदान करने के लिए समिति के सचिव राजेन्द्र सिंह चाैधरी (9422007142), काेषाध्यक्ष रमेश शर्मा (9922490977) व सह- काेषाध्यक्ष शंकरलाल बागड़ी (9850504863) से सम्पर्क करके इस महायज्ञ में अपनी धनरूपी लक्ष्मी की आहुति प्रदान करें्. यह जानकारी समिति के संयुक्त - सचिव विनाेद शर्मा ने दी