महाकुंभ में आज तीसरा शाही स्नान

    14-Apr-2021
Total Views |
 
 
kumbh_1  H x W:
 
 देश में काेराेना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है और उधर हरिद्वार में लाखाें लाेगाें की भीड़ जुटने की तैयारी है. माैका है कुंभ के तीसरे मुख्य शाही स्नान का. कुंभ की यह भीड़ देशभर में सुपर स्प्रेडर बन सकती है. मेला प्रशासन के मुताबिक इस समय मेला क्षेत्र में करीब 1.5 लाख लाेग माैजूद हैं. 14 अप्रैल, यानी शाही स्नान के दिन भीड़ 20 से 25 लाख तक पहुंच सकती है. स्थानीय प्रशासन मान रहा है कि मेले में दाे गज दूरी और मास्क जैसे काेराेना प्राेटाेकाॅल का पालन कराना नामुमकिन है. ऐसे में काेराेना बहुत तेजी से फैल सकता है.
 
प्रशासनिक अधिकारी मेला के सुपर स्प्रेडर बन जाने की बात मान रहे हैं, लेकिन इसे राेकने की उनके पास काेई याेजना नहीं है. पिछले 24 घंटाें में उत्तराखंड में संक्रमण के 1,334 मामले आए. मेले में भीड़ बढ़ने के साथ यह बहस भी तेज हाेती जा रही है कि पिछले साल दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में महज 2,000 लाेगाें के जमावड़े काे सुपर स्प्रेडर बताया गया था, लेकिन कुंभ काे लेकर खामाेशी है.