आज रात 8 बजे से 15 दिनाें तक राज्य में संचार बंदी

    14-Apr-2021
Total Views |
 
 मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा घाेषणा: 30 अप्रैल तक धारा 144 लागु

CM Uddhav Thakare_1  
  • 7 कराेड़ जरूरतमंद लाेगाें काे 3 किलाे गेहूं, 2 किलाे चावल फ्री: स्वास्थ्य हेतु 5476 कराेड़ रुपए, जिनमें से 3300 कराेड़ रुपए कले्नटर्स काे काेराेना से निपटने के लिए दिए जाएंगे
  • CM  ठाकरे द्वारा PM माेदी से मांग GST की फाइलिंग डेट 3 महीने आगे बढ़ाई जाए:  एयर फाेर्स के हवाई जहाज से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए
  • ब्रेक दि चेन अभियान के तहत पाबंदियां और सख्त की गईं: अत्यावश्यक सेवाएं जारी : राेज 1200 टन ऑ्नसीजन का उत्पादन, 1100 टन का उपयाेग: आज कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले
  • एक महीने कामगार-निराधार लाेगाें काे राहत: दाे महीने तक 35 लाख पेंशनराें काे एक हजार रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे

lockdown_1  H x
 मंगलवेढ़ा-पंढरपुर विधानसभा क्षेत्र में संचार बंदी से चार दिनाें की राहत
 
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संचारबंदी व कठाेर प्रतिबंध की जानकारी देते हुए बताया कि, मंगलवेढ़ा-पंढरपुर विधानसभा का उपचुनाव शनिवार, 17 अप्रैल 2021 काे हाे रहा है. मतदान हाेने तक ही संचारबंदी से राहत मिलेगी. मतदान समाप्त हाेते ही इस क्षेत्र में भी कठाेर प्रतिबंध के नियम लागू हाेंगे.
 
 
lockdown_1  H x
 
मंगलवार काे राज्य की जनता काे संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज रात 8 बजे से 15 दिनाें तक राज्य में संचार बंदी की घाेषणा की है. उन्हाेंने कहा कि, 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी. सीएम ने कहा कि 7 कराेड़ जरूरतमंद लाेगाें काे 3 किलाे गेहूं, 2 किलाे चावल फ्री दिया जाएगा. उन्हाेंने स्वास्थ्य हेतु 5476 कराेड़ रुपए के पेकैज की घाेषणा की, जिनमें से 3300 कराेड़ रुपए कले्नटर्स काे काेराेना से निपटने के लिए दिए जाएंगे. CM उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से मांग की है कि, GST  की फाइलिंग डेट 3 महीने आगे बढ़ाई जाए और एयर फाेर्स के हवाई जहाज से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए. मुख्यमंत्री द्वारा ब्रेक दि चेन अभियान के तहत पाबंदियाें काे और सख्त कर दिया गया है. हालांकि, इस दाैरान अत्यावश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. सीएम ने बताया कि, राेज 1200 टन ऑ्नसीजन का उत्पादन राज्य में हाेता है, उसमें से 1100 टन का उपयाेग किया जा रहा है.
 
 
मंगलवार काे हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. एक महीने के लिए कामगार-निराधार लाेगाें काे राहत देने की घाेषणा की गई. दाे महीने तक 35 लाख पेंशनराें काे एक हजार रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे. आदिवासी समुदाय काे 2 हजार रुपए, 12 लाख रजिस्टर्ड कंस्ट्र्नशन मजदूराें काे 1500 रुपए, रजिस्टर्ड करीब 5 लाख फेरीवालाें काे 1100 रुपए, 12 लाख परमिट वाले र्निशाचालकाें काे 1500 रुपए दिए जाएंगे. एक महीने तक दाे लाख थाली शिव भाेजन फ्री दी जाएंगी. दिव्यांग लाेगाें काे 1 हजार रुपए देने की घाेषणा की गई है. इसके अलावाः किसानाें, उद्याेगाें और व्यापारियाें के लिए भी राहत पैकेज की घाेषणा की गई है. माैत के आंकड़े नहीं छिपा रही महाराष्ट्र सरकार : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि पंढरपुर में 2-3 दिन में वाेटिंग हाेने वाली है, इसलिए वहां ये नियम मतदान के बाद से लागू हाेंगे.
 
 
उन्हाेंने कहा कि हम माैत के आंकड़े या काेराेना के केस छिपाने की काेशिश बिल्कुल नहीं कर रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी जी से से हमारी मांग है कि हमें और ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है. अभी राज्य में 12 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन राेज हाे रहा है. इसमें से एक हजार मेट्रिक टन काेविड-19 में इस्तेमाल हाे रही है. बीच में रेमडीसिविर इंजेक्शन का प्राेडक्शन कम हाे गया था, लेकिन अब वह बाजार में मिलने लगा है. हम समाज के अलग-अलग लाेगाें से बात कर रहे हैं. लाॅकडाउन काे लेकर सबका अलग-अलग मत है. ये वक्त हाथ से निकल गया ताे स्थिति और गंभीर हाे जाएगी.