जीताे द्वारा पुणे में दूसरा काेविड केयर सेंटर शुरू

    14-Apr-2021
Total Views |
 
हाेटल भूषण में की गई 40 बेड्स की व्यवस्था : रेवेन्यू काॅलाेनी के निवासियाें ने किया सहयाेग
 
corona_1  H x W
 
शहर में काेराेना के मरीजाें की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसे स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रेशर बढ़ता जा रहा है. मरीजाें काे बेड नहीं मिलने से परिजन परेशान हाे रहे हैं. ऐसी स्थिति में हाॅटस्पाॅट बने पुणे शहर में ‘जीताे’ ने दूसरा काेविड सेंटर शुरू किया है. यह रेवेन्यू काॅलाेनी के हाेटल भूषण में शुरू किया गया है. इसके लिए स्थानीय निवासियाें ने भी बड़ा सहयाेग किया है. जीताे द्वारा 15 दिन पहले इसी काॅलाेनी में हाेटल स्पाॅन एक्जीक्यूटिव में 75 बेड का काेविड सेंटर शुरू किया गया था. दाे दिन में ही वह पूरा भर गया. इसी कारण इस परिसर में 40 बेड की व्यवस्था वाला दूसरा काेविड सेंटर शुरू किया गया है. इस सेंटर के उद्घाटन अवसर पर नगरसेविका ज्याेत्स्ना एकबाेटे के साथ जीताे अपेक्स के उपाध्यक्ष विजय भंडारी, जीताे पुणे चेप्टर के अध्यक्ष ओमप्रकाश रांका, मुख्य सचिव पंकज कर्नावट, काेविड सेंटर डाॅ. अशाेक संचेती, जीताे रेस्ट ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष कांतिलाल ओसवाल, लखीचंद खिंवसरा, मनाेज छाजेड़, विकास रुणवाल, आदेश खिंवसरा, भूषण ओसवाल, संदीप ओसवाल आदि गणमान्य उपस्थित थे.
 
 
जीताे अपेक्स के उपाध्यक्ष विजय भंडारी ने रेवेन्यू काॅलाेनी के नागरिक और नगरसेविका ज्याेत्स्ना एकबाेटे के सहयाेग के लिए आभार व्यक्त किया. उन्हाेंने कहा कि, काेविड सेंटर शुरू करना आनंद की बात नहीं है. यहां के मरीज ठीक हाे. जल्दी से जल्दी यह संकट दूर हाे और यह काेविड सेंटर बंद करने का समय आए, यही मेरी प्रार्थना है. ओमप्रकाश रांका ने कहा कि, आज दूसरा सेंटर शुरू किया है. मगर मरीजाें की संख्या देखकर हम जल्दी ही तीसरा सेंटर माॅडेल काॅलाेनी में शुरू कर रहे हैं. नगरसेविका ज्याेत्स्ना एकबाेटे ने कहा कि, इस संकट की घड़ी में जीताे पुणे संस्था देवदूत की तरह मदद के लिए आगे आई है. इस कार्य के लिए मैं और मेर साथी तथा यहां के स्थानीय लाेग मदद करेंगे. मुख्य सचिव पंकज कर्नावट ने कहा कि, जीताे काेविड सेंटर में पिछले वर्ष 2,600 मरीजाें का इलाज हुआ था लेकिन अभी स्थिति गंभीर है. इसलिए फिर से काेविड सेंटर शुरू किया गया है. हम मरीजाें का इलाज कर सेवा का काम कर रहे हैं.