हरिद्वार महाकुंभ : 500 से ज्यादा साधुओं ने ली दीक्षा

    06-Apr-2021
Total Views |
 

haridwar kumbh mela_1&nbs 
 
कुंभ मेले में 500 से ज्यादा साधुओं ने नागा संन्यासी के ताैर पर दीक्षा ली है. साेमवार काे गंगा नदी के तट पर महाकुंभ में 500 साधुओं ने नागा संन्यासी के ताैर पर दीक्षा ली. श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की ओर से श्री दुखहरण हनुमान मंदिर में अखाड़ा धर्म ध्वजा के नीचे दीक्षा दी गई. दीक्षा के इस पूरे कार्यक्रम काे जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कराई. नागा संन्यासी के ताैर पर दीक्षा लेने के बाद सभी 500 साधुओं ने गंगा नदी में स्नान किया. जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संयाेजक महंत गिरी महाराज ने बताया कि जूना अखाड़ा का मुख्य आकर्षण नागा संन्यासियाें काे दीक्षा का कार्यक्रम रहता है. जूना अखाड़ा के श्री महंत माेहन भारती ने कहा, नागा संन्यासियाें की दीक्षा का यह आयाेजन महाकुंभ में ही किया जाता है. इसके अलावा दूसरे सबसे अखाड़े श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा ने भी कुछ साधुओं काे बर्फानी नागा संन्यासी की पहचान देने का ऐलान किया ह