जस्टिस एनवी रमना 48वें चीफ जस्टिस हाेंगे

07 Apr 2021 14:46:01
 
 
RAMAN_1  H x W:
 
जस्टिस एनवी रमना देश के 48वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) हाेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने उनके अपाॅइंटमेंट काे मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद जस्टिस रमना अब 24 अप्रैल काे शपथ लेंगे. वे माैजूदा उगख एसए बाेबडे के बाद सुप्रीम काेर्ट के दूसरे सीनियरमाेस्ट जज हैं. CJIबाेबडे ने जस्टिस रमना नाम प्रस्तावित किया था. बाेबडे 23 अप्रैल काे रिटायर हाेने वाले हैं. नियमाें के मुताबिक, उगख काे अपने रिटायरमेंट से एक महीने पहले नए चीफ जस्टिस के नाम का प्रस्ताव कानून मंत्रालय काे भेजना हाेता है.
 
यहां से मंजूरी के बाद इसे राष्ट्रपति काे भेजा जाता है. जस्टिस रमना आंध्र प्रदेश हाईकाेर्ट के पहले ऐसे जज हैं, जाे CJI बनने जा रहे हैं. जस्टिस रमना 26 अगस्त 2022 काे रिटायर हाेंगे. यानी उनका कार्यकाल दाे साल से कम बचा है. नवंबर 2019 में जस्टिस बाेबडे ने 47वें सीजेआई के रूप में शपथ ली थी. जस्टिस रंजन गाेगाेई के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस बाेबडे काे CJIबनाया गया था. इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही जस्टिस बाेबडे से कहा था कि वे अगले CJI का नाम सुझाए
 
 
Powered By Sangraha 9.0