सारे मंत्री जनता के संपर्क में रहकर उनकी मदद करें

    01-May-2021
Total Views |
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने काेराेना महासंकट के हालात पर मंत्रियाें काे दी हिदायत
 

PM_1  H x W: 0  
काेराेना महामारी के महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कैबिनेट की मीटिंग में हालात की समीक्षा की. इस दाैरान पीएम माेदी ने देश में काेराेना मरीजाें के लिए ऑक्सीजन और दवाइयाें की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्हाेंने कहा कि, माैजूदा हालात से निपटने के लिए सभी सरकारी मशीनरी एकजुट हाेकर इस संकट का मुकाबला कर रही हैं. मंत्रियाें से कहा कि, वे अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क में रहें, उनकी सहायता करें और उनसे फीडबैक लें, क्योंकि पिछले 100 वर्षाें में यह सब से बड़ा संकट है. देश में काेराेना महामारी की दूसरी लहर के बाद यह कैबिनेट की पहली बैठक थी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री माेदी काे कैबिनेट में काेराेना महामारी के प्रबंधन काे लेकर किए जा रहे उपायाें की जानकारी दी गई.
 
इस दाैरान पीएम ने मंत्रियाें से कहा कि, वे स्थानीय स्तर के मामलाें काे तुरंत चिन्हित करें और उसका समाधान कराएं. वर्चुअल मीटिंग में नीति आयाेग के मेंबर वीके पाॅल ने काेविड-19 मैनेजमेंट पर एक प्रेजेंटेशन दिया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गाेयल ने ऑक्सीजन और मनसुख मांडविया ने दवाइयाें की उपलब्धता की जानकारी कैबिनेट काे दी. इससे पहले, पीएम माेदी ने गुरुवार काे सेनाप्रमुख जनरल एम एम नरवणे के साथ काेविड-19 मैनेजमेंट काे लेकर बैठक की. जिसमें उन्हाेंने सेना की ओर से उठाए गए कदमाें और अन्य तैयारियाें की समीक्षा की. इस दाैरान सेनाप्रमुख नरवणे ने प्रधानमंत्री काे बताया कि, सेना ने अपने चिकित्सा कर्मचारियाें काे राज्य सरकाराें की सेवा में तैनात किया है और साथ ही वह देश के विभिन्न भागाें में अस्थायी अस्पताल बना रही है. प्रधानमंत्री माेदी ने ट्वीट कर कहा, काेविड-19 के खिलाफ जंग में भारतीय सेना द्वारा किए जा रहे प्रयासाें की समीक्षा की.