कश्मीरी पंडित के अंतिम संस्कार में मुस्लिमाें ने मदद कर पेश की मिसाल

    10-May-2021
Total Views |
 
 
kashmir_1  H x
 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से कश्मीरियत का एक और दिल काे छूने वाला वाकया सामने आया है जहां मुसलमानाें ने एक कश्मीरी पंडित के अंतिम संस्कार कराने में मदद की. पुलवामा के तहाब गांव के निवासी कश्मीरी पंडित 70 वर्षीय चमन लाल की शनिवार काे जैसे ही माैत की खबर फैली वैसे ही बड़ी संख्या में मुसलमान शाेक व्यक्त करने उनके घर पहुंच गए. बीएसएनएल के पूर्व कर्मचारी चमन लाल के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार काफी कम संख्या में थे पड़ाेसी मुसलमानाें ने उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने का फैसला किया. मुसलमानाें ने हिंदू रीति-रिवाज के तहत चमन लाल की अंत्येष्टि का सारा इंतजाम किया. उनका परिवार उन कश्मीरी पंडिताें में शामिल था जिन्हाेंने वर्ष 1990 के दशक में विस्थापित हाेने के बजाय घाटी में ही रहना उचित समझा. यह पहली बार नहीं हुआ जब घाटी के मुसलमानाें ने कश्मीरी पंडिताें की विभिन्न प्रकार से मदद कर मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है.