औरंगाबाद एवं अमरावती में FCIके विभागीय कार्यालय कार्यरत हाेंगे

11 May 2021 17:30:04
 
केंद्रीय ग्राहक सुरक्षा व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे द्वारा जानकारी
 

FCI_1  H x W: 0 
महाराष्ट्र में औरंगाबाद एवं अमरावती स्थित भारतीय खाद्य महामंडल (एफसीआई) के दाे विभागीय कार्यालय तत्काल प्रभाव से कार्यरत किए जा रहे हैं. केंद्रीय ग्राहक सुरक्षा, खाद्य व सार्वजनिक वितरण विभाग के राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा- ‘मराठवाड़ा एवं पश्चिम विदर्भ में कामकाज काे आसान बनाने औरंगाबाद एवं अमरावती स्थित महाराष्ट्र के एफसीआई के दाे और कार्यालय तुरंत कार्यरत किए जाएंगे.
 
इससे मराठवाड़ा व पश्चिम विदर्भ के किसान, पीडीएस लाभार्थी, स्वयंसेवी संस्थाएं, सरकारी संस्थाएं एवं ग्राहक लाभान्वित हाेंगे. इन कार्यालयाें के शुरू हाे जाने से हम इन भागाें के लाेगाें के लिए और ज्यादा क्षमता से काम कर सकेंगे.’ महाराष्ट्र में भारतीय खाद्य निगम 6 विभागीय कार्यालयाें के माध्यम से कार्यरत है. वर्तमान संरचना के अनुसार बाेरीवली विभागीय कार्यालय द्वारा मुंबई, मुंबई के उपनगराें व ठाणे में अनाज की सप्लाई का प्रबंधन किया जाता है.
Powered By Sangraha 9.0