संघ प्रमुख, उद्याेगपति व आध्यात्मिक गुरु बढ़ाएंगे देशवासियाें का हाैसला

    11-May-2021
Total Views |
 
 
 
RSS_1  H x W: 0
काेराेना संकट के दाैर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक माेहन भागवत देशवासियाें का प्रबाेधन करेंगे. इसी तरह उद्याेगपति अजीम प्रेमजी, आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव व श्री श्री रविशंकर भी देशवासियाें में आत्मविश्वास का संचार करने, अवश्य जीतेंगे का भाव जगाने के साथ समाज काे काेराेना की जंग के विरुद्ध एकजुट करने के लिए संबाेधित करेंगे. देशवासियाें काे एकजुट करने तथा उपचार में हर संभव मदद के लिए देश के नामी आध्यात्मिक, उद्यमी व सामाजिक संगठनाें ने हाथ मिलाया है. इसके लिए काेविड रिस्पांस टीम गठित की है.
 
देश के प्रबुद्ध लाेगाें का संबाेधन इसी टीम के माध्यम से 11 से 15 मई के बीच आयाेजित कराया जाएगा. इसके अलावा जाे लाेग इस व्याख्यान श्रृंखला के माध्यम से लाेगाें काे संबाेधित करेंगे, उनमें पूज्य आचार्य प्रमसानगर जी, पूज्य शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती जी, साेनल मानसिंह जी, आचार्य विद्यासागर जी, पूज्य श्री महंत संत ज्ञानदेव सिंह जी (श्री पंचायती अखाड़ा- निर्मल) भी शामिल हाेंगे. व्याख्यानमाला का समापन 15 मई काे संघ प्रमुख डाॅ. माेहन भागवत के संबाेधन के साथ हाेगा. व्याख्यान प्रतिदिन शाम 4:30 बजे से शाम 5 बजे तक प्रसारित किया जाएगा.