बंगाल : 43 विधायकाें ने ली मंत्री पद की शपथ

11 May 2021 17:25:12
 
ममता के मंत्रिमंडल में 17 नए चेहरे : 3 मंत्रियाें द्वारा वर्चुअली शपथ 
 

mamata_1  H x W 
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाली ममता बनर्जी ने साेमवार काे अपने मंत्रिमंडल का गठन किया. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस के 43 विधायकाें काे मंत्री पद की शपथ दिलाई. ममता बनर्जी ने अपने मंत्रिमंडल में 17 नए चेहराें काे जगह दी है. राजभवन में काेविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सभी 43 कैबिनेट मंत्रियाें, स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्रियाें काे शपथ दिलवाई. वहीं तीन मंत्रियाें ने वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शपथ ग्रहण की.
 

mamata_1  H x W 
 
वर्चुअल शपथ लेने वालाें में अमित मित्रा की तबीयत ठीक नहीं है और ब्रत्या बाेस काेराेना संक्रमित थे. ममता के 43 मंत्रियाें में 26 पुराने चेहरे हैं, जबकि 17 नए चेहराें काे शामिल किया गया है. इन 43 में 24 कैबिनेट मंत्री हैं, 10 स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री) हैं और 9 राज्य मंत्रियाें ने शपथ ली है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट में दिलीप मंडल, अखरुज्जमां, सेउली साहा, श्रीकांत महताे, यस्मीन सबीना, बीरबाहा हांसदा, ज्याेत्सना मंडी, प्रवेश परेश चंद्र और मनाेज तिवारी काे राज्य मंत्री बनाया गया है. बंगाल सरकार में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के ताैर पर बेचारम मन्ना, सुब्रत साहा, हुमायूं कबीर, अखिल गिरि, चंद्रिमा भट्टाचार्य, रत्ना डे नाग, संध्यारानी टुडू, बुलु चिक बाराइक, सुजीत बाेस और इंद्रपाल सेन ने शपथ ली है.
Powered By Sangraha 9.0