पांच राज्याें के विधानसभा चुनावाें से सबक लेने की जरूरत

    11-May-2021
Total Views |
 
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में साेनिया गांधी ने नेताओं, कार्यकर्ताओं काे दी नसीहत : कहा- पार्टी में सुधार लाना आवश्यक
 
 
ss_1  H x W: 0
 
कांग्रेस अध्यक्षा साेनिया गांधी ने हाल ही में पांच राज्याें में हुए विधानसभा चुनावाें में पार्टी काे मिली करारी हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि नतीजाें से सबक लेते हुए पार्टी में सुधार लाने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है. साेनिया गांधी ने साेमवार काे यहां पिछले दिनाें हुए पांच राज्याें के विधानसभा चुनाव परिणामाें पर चर्चा के लिए बुलाई गई पार्टी की सर्वाेच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में बाेलते हुए कहा कि इन चुनावाें के परिणाम पार्टी के लिए बेहद निराशाजनक रहे हैं और इन नतीजाें से सबक लेते हुए ठाेस रणनीति अपनाकर पार्टी में सुधार लाना हाेगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी संगठन के चुनाव काे लेकर भी बैठक में चर्चा की और कहा कि पार्टी ने संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम तय कर लिया है. इस मुद्दे पर बाेलते हुए उन्हाेंने कहा, जब हम गत 22 जनवरी काे मिले थे ताे हमने फैसला किया था कि कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जून के मध्य तक पूरा हाे जाएगा.
 
उन्हाेंने विधानसभा चुनावाें में करारी हार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इन चुनाव नतीμजाें काे निराशाजनक कहना पर्याप्त नहीं है. हमें वास्तविकता का सामना करते हुए तथ्याें काे सही ढंग से देखना हाेगा और वस्तु स्थिति से सबक लेते हुए पार्टी में सुधार लाने के कदम उठाने हाेंगे. साेनिया गांधी ने कहा कि ये चुनाव परिणाम पार्टी के लिए गहरे झटके हैं और इन झटकाें का संज्ञान लेते हुए स्थिति में सुधार लाने की जरूरत है. उनका कहना था कि वह हार के कारण रहे हर पहलू पर गाैर करने के लिए एक छाेटा समूह बनाने की ख्वाहिश रखती हैं और चाहती हैं कि यह समिति जल्द से जल्द पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर रिपाेर्ट दे. केरल और असम के चुनाव परिणामाें पर गहरी चिंता जताते हुए उन्हाेंने कहा कि इन दाेनाें राज्याें में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इन दाेनाें राज्याें में कांग्रेस काे जीत क्याें नहीं मिली यह बहुत चिंता का विषय है. उन्हाेंने आगे कहा हमें समझना हाेगा कि हम केरल और असम में माैजूदा सरकाराें काे हटाने में विफल क्याें रहे.