DRDO की दवा 990 रुपये में उपलब्ध हाेगी

    29-May-2021
Total Views |
 
 
DRDO_1  H x W:
 
केंद्र और राज्य सरकार काे यह दवा कम कीमत पर दी जाएगी काेराेना के खिलाफ जारी लड़ाई के लिए डिेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO ) द्वारा हैदराबाद स्थित डाॅ. रेड्डी लैब्स संग मिलकर बनाई गई दवा 2 डियाेक्सी-डी-ग्लूकाेज (2डीजी) की कीमत काे तय कर दिया गया है.पैकेट में आने वाली इस दवा का दाम लाेगाें के लिए 990 रुपये रखा गया है, जबकि केंद्र और राज्य सरकाराें काे यह दवा कम कीमत पर उपलब्ध हाेगी. आम लाेगाें के लिए एक पैकेट 990 रुपये का हाेगा. ड्रग्स कंट्राेलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने हाल ही में काेराेना के खिलाफ इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी.
 
डीआरडीओ का दावा है कि इस दवा के बाद मरीजाें की ऑक्सीजन पर निर्भरता काे कम किया जा सकेगा. दूसरी लहर में काेराेना मरीजाें काे सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की ही जरूरत पड़ी थी.डीसीजीआई के मंजूरी के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा था, दवा के क्लीनिकल ट्रायल रिजल्ट्स में दिखाई देता है कि यह अस्पतालाें में भर्ती मरीजाें काे जल्दी ठीक करती है व उनकी ऑक्सीजन पर निर्भरता काे भी कम करती है. 2-डीजी दवा के इस्तेमाल के बाद काेराेना मरीज अन्य की तुलना में कम दिनाें में ही ठीक हाे गए.