WTCके ड्राॅ या टाई हाेने पर भारत और न्यूजीलैंड संयुक्त विजेता हाेंगे

    29-May-2021
Total Views |
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा इस मामले में की गई पुष्टि
 
 
WTC_1  H x W: 0
इंग्लैंड के साउथम्प्टन में 18 से 22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाेने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के ड्राॅ या टाई हाेने की स्थिति में भारत और न्यूजीलैंड दाेनाें काे संयुक्त रूप से विजेता घाेषित किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार काे इसकी पुष्टि की है. आईसीसी ने इसके अलावा डब्ल्यूटीसी फाइनल में जरूरत पड़ने पर छठे दिन भी मैच हाेने की जानकारी दी है जिसे रिजर्व डे के रूप में रखा गया ह यानी अगर किसी कारणवश पांच दिन में मैच खत्म नहीं हाे पाता है ताे छठे दिन भी मैच खेला जाएगा.
 
अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच में बाधा उत्पन्न हाेती है ताे 23 जून काे भी मैच का आयाेजन हाेगा, इसलिए आईसीसी ने 23 जून काे फाइनल मैच के रिजर्व डे के ताैर पर रखा ह रिजर्व डे में मैच तभी खेला जाएगा जब नियमित पांच दिनाें में भी बर्बाद हुए समय की भरपाई नहीं हाे सकेगी, हालांकि अगर पूरे पांच दिन के खेल के बाद सकारात्मक परिणाम प्राप्त नहीं हाेता है ताे काेई अतिरिक्त दिन का खेल नहीं हाेगा और ऐसी स्थिति में मैच काे ड्राॅ घाेषित कर दिया जाएगा.