मुंबई - खूबसूरत दांत आखिर किसे नहीं चाहिए. मगर एक नए सर्वे में सामने आया है कि लंदन के लाेग अपने दांताें के ऊपर कराेड़ाें रुपये खर्च करने से भी नहीं चूकते.ए्नसप्रेसडेंटिस्ट डाॅट काॅम के सर्वेक्षण के अनुसार, राजधानी में हर साल लंदन के कम से कम 250000 लाेग दांत चमकाने के लिए ऑनलाइन पूछताछ करते हैं. लंदन पूछताछ के मामले में नंबर एक पर है. ब्रुमी दूसरे नंबर पर है.यहां एक वर्ष में ऐसा करने के लिए 34,000 पूछताछ की जाती है. इसके अलावा ब्रिस्टल, मैनचेस्टर और लिवरपूल 19200 लाेगाें के साथ तीसरे नंबर पर हैं. शेफील्ड के 5760 लाेगाें के साथ सबसे कम परेशान हाेने वाले लाेगाें की लिस्ट में शामिल है.