PCMC : शहर में काेराेना संक्रमित 2,113 मरीज मिले.

04 May 2021 20:30:44

corona_1  H x W 
 
पिंपरी-चिंचवड़ शहर के विभिन्न क्षेत्राें से साेमवार काे 2 हजार 102 और मनपा सीमा के बाहर के 11 सहित कुल 2 हजार 113 नये काेराेना मरीज मिले. उपचार के दस दिन पूरे कर चुके और काेराेना से ठीक हाे गए 2,363 लाेगाें काे साेमवार काे डिस्चार्ज दिया गया. साेमवार काे कुल 95 काेराेना मरीजाें की उपचार के दाैरान माैत हाे गई. मृतकाें में शहर के 59 और मनपा सीमा के बाहर के 36 मरीज शामिल हैं. इनमें 66 पुरुष और 29 महिला शामिल हैं.अब तक शहर के 2 लाख 17 हजार 495 लाेग काेराेना संक्रमित हुए है जिनमें से 1 लाख 92 हजार 784 लाेग पूरी तरह से ठीक हाे चुके हैं.शहर के 3,092 और शहर के बाहर के 1,557 सहित कुल 4 हजार 649 काेराेना मरीजाें की उपचार के दाैरान माैत हाे चुकी है. फिलहाल ए्निटव काेराेना मरीजाें की संख्या 8 हजार 47 है जिनका शहर के विभिन्न हाॅस्पिटलाें में उपचार चल रहा है. 2,078 संदिग्धाें की काेराेना रिपाेर्ट पेंडिंग है. अब तक 4 लाख 3 हजार 474 लाेगाें ने वै्नसीन लगवाई है.
Powered By Sangraha 9.0