BCCI द्वारा आईपीएल-2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    05-May-2021
Total Views |
 
 

IPL_1  H x W: 0 
बायाे बबल में काेविड-19 के बढ़ते मामलाें के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) काे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ताजा घटनाक्रम में सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के काेविड 19 परिणाम पाॅजिटिव आये हैं. इन घटनाओं के कारण टूर्नामेंट पर पूरी तरह विचार किया गया. दाेपहर करीब 12 बजे बीसीसीआई के शीर्ष ब्रास काे टूर्नामेंट के भाग्य पर अंतिम फैसला करना था, बीसीसीआई पूरे टूर्नामेंट काे एक शहर में ले जाने पर विचार कर रहा था लेकिन आईपीएल ढांचे में ताजा पाॅजिटिव मामलाें ने बीसीसीआई मैनेजर्स के पास ज्यादा साेचने के लिए कुछ नहीं छाेड़ा. समझा जाता है कि कुछ आईपीएल अधिकारियाें ने कुछ फ्रैंचाइजी काे टूर्नामेंट के भविष्य पर उनके विचार जानने के लिए फाेन किये और उनमें कुछ का मानना था इसे पूरी तरह रद्द कर दिया जाए.
 
आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह फैसला सभी अंशधारकाें की सुरक्षा काे देखते हुए लिया गया ह आईपीएल ने एक मीडिया बयान में कहा कि यह फैसला टूर्नामेंट की संचालन परिषद और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियाें ने सर्वसम्मति से लिया है. बयान में कहा गया है कि बीसीसीआई खिलाड़ियाें, सपाेर्ट स्टाफ और आईपीईएल के आयाेजन में शामिल अन्य भागीदाराें की सुरक्षा काे लेकर काेई समझाैता नहीं करना चाहती है.बयान के अनुसार यह फैसला सभी अंशधारकाें की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भलाई काे ध्यान में रखते हुए लिया गया है.