दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने रकाबगंज गुरुद्वारे में बनाया 250 बेड का काेविड केयर सेंटर

05 May 2021 13:17:16
 
डीएसजीएमसी मानवता की रक्षा के लिए आगे आई:  सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध
 

Oxygen_1  H x W 
देश की राजधानी दिल्ली में काेराेना महामारी इस कदर कहर बरपा रही है कि आए दिन मरने वालाें की संख्या बढ़ती जा रही है. अस्पतालाें में ऑक्सीजन बेड की कमी से हालात बद से बदतर हाेते जा रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) मानवता की रक्षा के लिए आगे आई है. काेराेना काल में लाेगाें की जिंदगी की ढाल बनने के लिए कमेटी ने दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब में 250 बेड का काेविड केयर सेंटर बनाया है, जहां ऑक्सीजन और दवाइयाें समेत हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है.
 
आगामी गुरुवार काे सेंटर की शुरुआत की जाएगी. डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि कमेटी की तरफ से गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के भाई लक्खी शाह वणजारा हाल में बनाया गया 250 बेड का काेराेना केयर सेंटर गुरुवार छह मई से शुरू हाे जाएगा. उन्हाेंने बताया कि पहले चरण में 100 बेड की सुविधा मिलेगी और इसके एक हफ्ते बाद और 150 बेड भी सेवा में उपलब्ध हाेंगे. दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष ने यह स्पष्ट किया है कि यह काेराेना केयर सेंटर र्सिफ ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाया गया है. इसमें उन मरीजाें काे दाखिल नहीं किया जाएगा जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत हाेगी
Powered By Sangraha 9.0