बाढ़ की आशंका वाली जगहाें पर डिजास्टर मैनेजमेंट हेतु सतर्क रहें

    06-May-2021
Total Views |
 
मनपा आयु्नत राजेश पाटिल द्वारा संबंधित अधिकारियाें काे दिया गया आदेश
 

corona_1  H x W 
काेराेना की स्थिति काे दृष्टि में रखते हुए इस साल सभी अधिकारी परस्पर सहयाेग के जरिए बाढ़ प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालें. नदी से सटी हुई ऐसी जगहें जहां पानी भरता है, उन जगहाें की सूची बनाकर डिजास्टर मैनेजमेंट की व्यवस्था करें. यह आदेश मनपा आयु्नत राजेश पाटिल ने दिया. बुधवार काे मनपा आयु्नत राजेश पाटिल की अध्यक्षता में बाढ़ नियंत्रण काे लेकर मनपा, पुलिस प्रशासन एवं महावितरण के प्रतिनिधियाें की संयु्नत बैठक आयाेजित की गई. बैठक में अतिर्नित आयु्नत विकास ढाकणे, उल्हास जगताप एवं सिटी इंजीनियर राजन पाटिल आदि अधिकारी उपस्थित थे.
 
डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर ओमप्रकाश बहिवाल ने कम्प्यूटर प्रेजेंटेशन के माध्यम से इस वर्ष बाढ़ नियंत्रण हेतु बनाई गई याेजनाओं की जानकारी दी. राजेश पाटिल ने कहा कि बारिश में आंधी से वृक्षाें के गिरने की घटनाएं घटती हैं. ऐसी घटना में जनहानि न हाे, इसके लिए वृक्षाें की खतरनाक शाखाओं की छंटाई करें. साथ ही मनपा क्षेत्र में घटने वाली ऐसी घटनाओं की जानकारी कंट्राेल रूम तक पहुंचाने, नदी पाट से सटी झाेपड़पट्टियाें व बाढ़ की आशंका वाली अन्य जगहाें की स्टडी कर नियंत्रण याेजना निर्धारित करें, नदी पाट से कीचड़ व जलकुंभियां निकालने, खतरनाक जगहाें का सर्वेक्षण, नालाें की सफाई, पेस्ट कंट्राेल के फाैव्वारे लगाने, मनपा क्षेत्र की पुरानी बिल्डिंग व चालाें की जांच आदि कार्य बारिश से पहले पूर्ण करें.