एसटी बसाें की यात्रा 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से हुई शुरू

10 Jun 2021 18:42:02
 
 

ST_1  H x W: 0  
 
राज्य सरकार ने साेमवार से राज्य में अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू की है. इसके बाद एसटी महामंडल ने 50 फीसदी क्षमता के साथ एसटी यात्री परिवहन सेवा कई जगहाें के लिए शुरू की है. ऑनलाइन रिजर्वेशन की प्रक्रिया भी शुरू हाे गई है.यह जानकारी पुणे विभाग के नियंत्रक रमाकांत गायकवाड़ ने दी है.पुणे विभाग से राज्यभर के विभिन्न जगहाें के लिए एसटी बस सेवा शुरू कर दी गई है. सरकारी नियमाें का पालन करते हुए इन बसाेें काे छाेड़ा जा रहा है. पचास फीसदी यात्री क्षमता से ये बसें चलाई जा रही हैं. साेमवार काे दिनभर में पुणे विभाग से 140 बसें छाेड़ी गईं. राज्यभर से एसटी बसें आ रही हैं. मंगलवार काे दाे-सवा दाे साै बसें छाेड़ी गईं. यात्रियाें की संख्या जैसे-जैसे बढ़ेगी वैसे-वैसे गाड़ियाें की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. एसटी की तरफ से साफ कर दिया गया है कि यात्रियाें के लिए सरकारी नियमाें का पालन करना अनिवार्य है.राज्यभर में अनलाॅक की प्रक्रिया चरणाें में शुरू है. ऐसे में एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए एसटी बसें शुरू किए जाने से यात्रियाें काे राहत मिली है.
Powered By Sangraha 9.0