अब काेविन पाेर्टल पर ही सुधारी जा सकेंगी गलतियां

    10-Jun-2021
Total Views |
 
वैक्सीन सर्टिफिकेट में नाम, जन्मतिथि और जेंडर से जुड़े करेक्शन हाे सकेंगे
 
COwin_1  H x W:
केंद्र सरकार ने काेविन पाेर्टल पर एक नया फीचर जाेड़ दिया है. इससे अगर वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में किसी तरह की गलती हाे गई है, ताे अब आप इसे काेविन पाेर्टल के जरिए ठीक किया जा सकेगा. इसके जरिए नाम, डेट ऑफ बर्थ या जेंडर से जुड़ी गलतियाें काे सुधारा जा सकेगा.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी विकास शील ने बुधवार काे यह जानकारी दी.काेविन ऐप के 5 माॅड्यूल : इस ऐप से वैक्सीनेशन की प्राेसेस, एडमिनिस्ट्रेटिव एक्टिविटीज, टीकाकरण कर्मियाें और उन लाेगाें के लिए एक मंच की तरह काम करता है, जिन्हें वैक्सीन लगाई जाना है.इसमें 5 माॅड्यूल दिए हैं.जिसमें प्रशासनिक माॅड्यूल, रजिस्ट्रेशन माॅड्यूल, वैक्सीनेशन माॅड्यूल, लाभान्वित स्वीकृति माॅड्यूल और रिपाेर्ट माॅड्यूल शामिल हैं.