यूपी चुनाव के मद्देनजर भाजपा की बिसात बिछनी शुरू

    10-Jun-2021
Total Views |
 
कांग्रेस के कद्दावर नेता जितिन प्रसाद काे अपने पाले में लाकर नाराज ब्राम्हण वाेटाें काे साधने में जुटी
 
 
election_1  H x
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बिसात में अपने खिसकते ब्राह्मण वाेट बैंक काे मजबूती से थामने के उद्देश्य से कांग्रेस में हाशिये पर आये एक प्रभावशाली ब्राह्मण नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद काे भगवा ब्रिगेड में शामिल कर लिया. भाजपा नेताओं काे लग रहा है कि भविष्य में इसका फायदा बीजेपी काे जरूर मिलेगा.साथ ही लाेगाें में याेगी के सख्त रवैये से व्याप्त ‘राेष’ भी दूर हाेगा.तीन पीढ़ियाें से कांग्रेस से जुड़े प्रसाद ने बुधवार काे यहां गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद पार्टी कार्यालय में माेदी मंत्रिमंडल के हाई प्राेफाइल मंत्री पीयूष गाेयल के हाथाें सदस्यता पर्ची और गुलदस्ता ग्रहण करके भाजपा परिवार में पदार्पण किया. बाद में उन्हाेंने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की.भाजपा के मंच से अपने प्रथम वक्तव्य में प्रसाद ने कहा कि उन्हाेंने बहुत साेच- विचार कर कांग्रेस के साथ तीन पीढ़ी का संबंध छाेड़ने और भाजपा में शामिल हाेने का फैसला किया है. उन्हाेंने कहा, ‘‘मैंने देश भर में भ्रमण करके और लाेगाें से बात करके महसूस किया है कि देश में असली मायने में काेई राजनीतिक दल है, संस्थागत दल है ताे केवल भाजपा ही है, बाकी दल व्यक्ति आधारित या क्षेत्रीय दल हैं.’’ उन्हाेंने कहा, ‘‘वैश्विक पटल पर ये दशक भारत के भविष्य के लिए निर्णायक है.