ममता से मिलकर टिकैत ने की माेदी काे घेरने की चर्चा !

10 Jun 2021 17:58:49
 
मुख्यमंत्री बाेलीं- केंद्र सरकार तुरंत वापस ले तीनाें कृषि कानून
 

farm laws_1  H  
 
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार काे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से काेलकाता में मुलाकात की. सूत्राें के मुताबिक दाेनाें नेताओं के बीच केंद्र के कृषि कानूनाें के खिलाफ किसान आंदाेलन काे तेज करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई. मुलाकात से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा था कि, बुधवार के दाेपहर तीन बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे.इस दाैरान उनकी बात कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्थानीय किसानाें के मुद्दे पर हाेगी.
 
भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा कि, बंगाल सरकार काे राज्य के किसानाें से नियमित ताैर पर बात करनी चाहिए. टिकैत ने यूपी में किसानाें की हर महीने जिलाधिकारियाें के साथ हाेने वाली बैठक की चर्चा करते हुए कहा कि, यह नीति पूरे देश में लागू हाेनी चाहिए.2024 में माेदी के खिलाफ ममता के लड़ने की अटकलाें पर टिकैत की टिप्पणी : 2024 लाेकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के खिलाफ ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने की अटकलाें के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, वे स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन लाेगाें काे जागरूक जरूर करेंगे.
Powered By Sangraha 9.0