लाेग एक-दूसरे से लिपटकर राेए: गमगीन माहाैल में दी अंतिम विदाइ
राजस्थान में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के आडसरबास कस्बे में एक ही घर से पांच अर्थियां उठने से कस्बे में मातम छा गया. कस्बे के लाेगाें ने गमगीन माहाैल में एक ही परिवार के पांच लाेगाें काे अंतिम विदाई दी. एक साथ जलीं पांच चिताओं काे देखकर लाेग गमगीन हाे गए और एक-दूसरे से लिपट कर राेए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दाेपहर कैम्पर और कार की टक्कर में मैना देवी (45) गायत्री देवी (40) अतुल (27) एवं सविता की मृत्यु हाे गई. बीमार और पीबीएम अस्पताल में भर्ती मैना देवी के पति लालचंद सैनी हादसे काे सहन नहीं कर पाये और उन्हाेंने भी दम ताेड़ दिया.उनके परिवार के ये सदस्य लाॅकडाउन खुलने के बाद अस्पताल में उनसे कुशलक्षेम पूछने के लिए ही श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर के लिए रवाना हुए थे और सड़क हादसा हाे गया.
सभी के शव रात काे ही घर पहुंचे और रात में पांचाें का अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना से गमगीन लाेगाें ने बुधवार काे सुबह बाजार भी बंद रखे.मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने एक ही परिवार के पांच लाेगाें की माैत हाे जाने पर गहरा दुख जताया है. गहलाेत ने साेशल मीडिया के जरिए कहा कि एक ही परिवार के पांच लाेगाें की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शाेकाकुल परिजनाें के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दे, दिवंगताें की आत्मा काे शांति प्रदान करें. उन्हाेंने घायलाें के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की.इसी तरह पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि एक ही परिवार के पांच सदस्याें की मृत्यु की खबर अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है.