उद्घाटन की प्रतीक्षा में बंद फ्लाईओवर काे शिवसेना ने खाेला

    10-Jun-2021
Total Views |
 
 

flyover_1  H x  
 
पहले ही भाजपा के कारण कराेड़ाें रुपए खर्च कर नेहरू राेड पर फ्लाईओवर बनाया गया. पुल का काम पूरा हाे गया है, लेकिन सिर्फ उद्घाटन के लिए नेताओं की प्रतीक्षा के चलते एक महीने से बंद रखा गया फ्लाईओवर शिवसेना द्वारा यातायात के लिए खाेल दिया गया है.मनपा और स्थानीय भाजपा नगरसेवक श्रीनाथ भीमाले के प्रयास से नेहरू राेड पर डायस प्लाट से वखार महामंडल चाैक तक फ्लाईओवर बनाया गया है. लेकिन पुल का काम करते समय पुल के नीचे वाले दाेनाें ओर की सर्विस राेड पूरी तरह उखड़ गई.इस बीच बारिश भी शुरू हाे गई. जगहजगह पर गड्ढे हैं. लाेगाें काे उन्हीं गड्ढाें से वाहन चलाते समय मुश्किलाें का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण ट्रैफिक जाम लग रहा है.
 
काम पूरा हाेने के बावजूद एक महीने से बंद फ्लाईओवर काे शिवसेना ने लगाए गए बैरिकेड्स हटाकर यातायात के लिए खाेल दिया है. यह जानकारी शिवसेना शहर प्रमुख संजय माेरे ने पत्रकार-वार्ता में दी. इस अवसर पर गुट नेता पृथ्वीराज सुतार, गजानन थरकुडे, नगरसेवक विशाल धनवड़े आदि उपस्थित थे.उपराे्नत फ्लाईओवर काे लेकर मार्केट यार्ड के व्यापारियाें, पूना मर्चंट्स चेंबर सहित स्थानीय नागरिकाें ने भी पुल काे गलत तरीके से बनाए जाने पर विराेध जताया है. डायस प्लाॅट में यह पुल मुठा टनल के पुराने पुल से शुरू किया गया है.जब कि पुराने टनल के पुल का स्ट्र्नचरल ऑडिट की जाने की जानकारी प्रशासन के पास नहीं है.