दुनिया के सबसे बुजुर्ग 125 वर्षीय शिवानंद बाबा ने लगवाई वैक्सीन

    10-Jun-2021
Total Views |
 
 

shivanand baba kashi_1&nb 
दुनियाभर में मशहूर काशी के शिवानंद बाबा ने बुधवार काे काेराेना की वैक्सीन लगवाई.शिवानंद बाबा ने दुर्गाकुंड स्थित यूपीएचसी पर काेराेना वैक्सीन की पहली खुराक ली. शिवानंद बाबा दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति माने जाते हैं. बाबा के आधार कार्ड और पासपाेर्ट के मुताबिक उनकी उम्र 125 साल है. भेलूपुर क्षेत्र के कबीरनगर काॅलाेनी में स्वामी शिवानंद आश्रम में रहने वाले बाबा शिवानंद इस उम्र में भी इतने एक्टिव हैं कि, हर राेज सुबह तीन बजे उठने के बाद घंटाें याेग करते हैं. इसके बाद अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते हैं. बाबा हमेशा सादा भाेजन ही करते हैं, कभी भी तेल-मसाले वाला आहार नहीं लिया.बाबा ने विवाह नहीं किया.