पांचवी वरीयता प्राप्त सितसिपास ने ताेड़ा मेदवेदेव का नंबर एक बनने का सपना

    10-Jun-2021
Total Views |
 
 

nadal_1  H x W: 
 
 पांचवीं वरीयता प्राप्त यूनान के स्तेफानाेस सितसिपास ने रूस के डेनिल मेदवेदेव काे मंगलवार रात 6-3, 7-6(3), 7-5 से हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही मेदवेदेव का नंबर वन बनने का सपना ताेड़ दिया. एटीपी रेस टू तूरिन में शीर्ष पर चल रहे सितसिपास ने पहली बार पेरिस में सेमीफाइनल तक पहुंचे मेदवेदेव के खिलाफ 2019 के बाद अपनी पहली जीत हासिल की और उनके खिलाफ अपना कॅरियर रिकाॅर्ड 2-6 पहुंचा दिया. सितसिपास ने दाे घंटे 21 मिनट में यह मुकाबला जीता और लगातार दूसरे वर्ष पेरिस में और लगातार तीसरे ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला छठी सीड जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से हाेगा और वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के μफाइनल में पहुंचने की काेशिश करेंगे. सितसिपास का जर्मन खिलाड़ी के खिलाफ 5-2 का करियर रिकाॅर्ड है. 22 वर्षीय सितसिपास और 24 वर्षीय ज्वेरेव के बीच सेमीफाइनल 2010 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में 22 वर्षीय ब्रिटेन एंडी मरे के 21 वर्षीय मारिन सिलिच काे हराने के बाद से सबसे युवा ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल हाेगा. यह राफेल नडाल के नाेवाक जाेकाेविच काे 2008 में हराने के बाद सबसे युवा फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल हाेगा.