चीन की गैस पाइपलाइन में भीषण ब्लास्ट: 12 मृत

    14-Jun-2021
Total Views |
 
 
138 से ज्यादा गंभीर घायल; 150 लाेगाें काे रेस्क्यू किया गया
 

Gas_1  H x W: 0 
 
चीन के हूबेई प्राेविंस (राज्य) में रविवार सुबह गैस पाइपलाइन में भीषण विस्फाेट हाे गया. हादसे में 12 लाेगाें की माैके पर ही माैत हाे गई. 138 से ज्यादा लाेगाें का इलाज चल रहा है. इसमें से 39 गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस अब तक 150 लाेगाें का रेस्क्यू कर चुकी है. हादसे के कुछ देर बाद ही माैके पर 173 अग्निशमन कर्मचारियाें की एक टीम भेज दी गई थी.हादसा झांगवान जिले के शियान शहर के यान्हू मार्केट में सुबह करीब 6.30 बजे हुआ. ब्लास्ट के बाद मार्केट की एक बिल्डिंग जमींदाेज हाे गई. चीनी मीडिया के मुताबिक फूड मार्केट की जाे बिल्डिंग हादसे में गिरी है, उसके नीचे खड़े हाेकर कई लाेग नाश्ता कर रहे थे. कुछ लाेग बिल्डिंग के अंदर किराने का सामान खरीद रहे थे. हादसे का शिकार हाेने वाले कुछ लाेग बिल्डिंग के बाजू वाली सड़क से गुजर रहे थे.