नेत्रहीन व्यक्ति देश में हरित क्रांति करेंगे

    14-Jun-2021
Total Views |
 
 

blind_1  H x W: 
 
क्रांति केवल शस्त्राें के बल पर हाेती है ऐसा नहीं है. नेत्रहीन व्यक्तियाें द्वारा तैयार किए गए सीड बाॅल देश में क्रांति करेंगे, यह विश्वास पिंपरी-चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने व्यक्त किया. दृष्टिदान दिवस के अवसर पर आयाेजित किए गए विशेष कार्यक्रम में नेत्रहीन दिव्यांग व्यक्तियाें से मिलकर उन्हाेंने हरित भारत का स्वप्न साकार करने के लिए शुभकामनाएं दीं.आस्था हैंडीक्राफ्ट्स के माध्यम से साकार किए गए इस उपक्रम का पुलिस आयुक्त ने निरीक्षण किया.
 
इस अवसर पर प्राेजेक्ट के संस्थापक पराग कुंकुलाेल, प्रणव पाठक, जिताे के अध्यक्ष संताेष धाेका, जैन काॅन्फ्रेंस के पदाधिकारी प्रा. अशाेक पगारिया आदि मान्यवर उपस्थित थे.कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त ने वृक्षपूजन करते हुए सीड बाॅल का जमीन में राेपण किया. उन्हाेंने कहा कि, जिनकी दृष्टि नहीं है, उनके पास दूरदर्शिता हाेती है. ऐसे व्यक्ति काम पर अपना ध्यान केंद्रित कर सफलता प्राप्त करते हैं. आस्था हैंडीक्राफ्ट्स ने सीड बाॅल के माध्यम से बीजाें का राेपण किया है. यह विशाल वटवृक्ष कल के हरित भारत काे प्रफुल्लित करेगा. युवकाें में व्याप्त शक्ति अद्भुत है.