मिजाेरम : दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का निधन

    14-Jun-2021
Total Views |
 
 

chana_1  H x W: 
 दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का निधन हाे गया है. वे 76 साल के थे. पेशे से बढ़ई चाना की 38 पत्नियां और 89 बच्चे हैं. मिजाेरम के मुख्यमंत्री जाेरमथांगा ने साेशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्हाेंने लिखा कि मिजाेरम और उनका गांव बकटावंग तलंगनुम इस परिवार के कारण टूरिस्ट अट्रैक्शन बन गया था. इस परिवार के बारे में बताया जाता है कि चाना की सबसे बड़ी पत्नी घर से सभी सदस्याें के काम का बंटवारा करती हैं. वह सभी के काम पर नजर भी रखती हैं. 167 लाेगाें का यह परिवार पहाड़ियाें के बीच बने बड़े से मकान में रहता है.
 
इस मकान में 100 से ज्यादा कमरे हैं. चाना का जन्म 21 जुलाई 1945 काे हुआ था. वह चाना पावल नाम के समुदाय के प्रमुख थे. इसे उनके पिता ने स्थापित किया था. इस संप्रदाय में कई शादियाें की परंपरा है. चाना की इतनी पत्नियाें की यही वजह है.इस परिवार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में शामिल है. रिपाेर्ट्स के मुताबिक, इस परिवार काे एक दिन के राशन में 45 किलाे चावल, 25 किलाे दाल, 20 किलाे फल, 30 से 40 मुर्गे और 50 अंडाें की जरूरत पड़ती है.