कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का हार्टअटैक से निधन

    14-Jun-2021
Total Views |
 
 

indira_1  H x W 
 
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का रविवार काे दिल का दाैरा पड़ने से निधन हाे गया है.सुश्री हृदयेश कांग्रेस हाईकमान के साथ हाेने वाली बैठक में शामिल हाेने दिल्ली आई थी. यहां उनकी तबीयत खराब हाेने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन गया. वह 80 वर्ष की थीं. वह उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता और हल्द्वानी से विधायक थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के निधन पर शाेक व्यक्त किया है.प्रधानमंत्री ने रविवार काे एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘डाॅक्टर इंदिरा हृदयेश जी ने विभिन्न सामुदायिक सेवा कार्याें में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.उनके निधन से दुखी हूं .उनके परिजनाें के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.’’ कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी ने विपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर गहरा शाेक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह कांग्रेस की सच्ची सेवक थी.
 
और जीवन के आखिरी क्षण तक पार्टी के लिए सेवारत रहीं. श्रीमती गांधी ने यहां जारी अपने शाेक संदेश में कहा, ‘‘डाॅ इंदिरा हृदयेश ने अपने जीवन की आखिरी सांस तक कांग्रेस की सेवा की और एमएलए, एमएलसी, मंत्री तथा विपक्ष के नेता के रूप में सेवाएं देकर जनसेवा की विशाल विरासत काे छाेड़ा है. इन सबसे बड़ी बात यह थी कि उन्हाेंने आजीवन कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम किया.’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां जारी शाेक संदेश में कहा, उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की एक मμजबूत कड़ी डाॅ इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला. वे अंत तक जन सेवा एवं कांग्रेस परिवार के लिए कार्यरत रहीं. उनके सामाजिक व राजनीतिक याेगदान प्रेरणास्राेत हैं. उनके प्रियजनाें काे शाेक संवेदनाएं.