अजमेर : मुस्लिम समाज में चांद दिखने के साथ हुआ जिल्काद माह का आगाज

    14-Jun-2021
Total Views |
 
 

jilkad_1  H x W 
 
मुस्लिम समाज में कैलेंडर से जिल्काद माह का आगाज शनिवार रात चांद दिखाई देने के साथ हाे गया. राजस्थान में अजमेर दरगाह शरीफ पर इस माैके पर बड़े पीर साहब की पहाड़ी पर ताेप दागी गई तथा परम्परागत तरीके शादियाने बजाकर जिल्काद माह का स्वागत किया गया. अब यह तय हाे गया है कि ख्वाजा साहब की महाना छठी 18 जून काे मनाई जायेगी. राज्य में काेराेनाकाल जन अनुशासन त्रिस्तरीय अनलाॅक-2 में सख्ती और छूट के मिले-जुले नियमाें के बीच दरगाह से जुड़े लाेगाें की निगाह अब पूरी तरह दरगाह खुलने पर टिकी है. यदि ऐसा सम्भव हुआ ताे फिर लम्बे अन्तराल के बाद महाना छठी में भीड़ का आलम देखने काे मिलेगा. दरगाह सूत्राें के अनुसार जिल्काद माह समाप्त हाेने पर जिलहज माह का आगाज हाेगा और जिलहज माह में बकरीद मनाएंगे. ईदुल अजाह चांद से 21 जुलाई काे हाेनी है.ऐसे में काेराेनाकाल के बाद दरगाह में राैनक देखी जा सकेगी.