दिल्ली में अनलाॅक की शुरुआत आज से

    14-Jun-2021
Total Views |
 
 

unlock_1  H x W 
 
 
दिल्ली सरकार ने काेराेना की स्थिति नियंत्रित हाेने के बाद अब अर्थव्यवस्था काे पटरी पर लाने के लिए राजधानी में साेमवार से अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू करने की रविवार काे घाेषणा की.केजरीवाल ने एक डिजिटल प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह घाेषणा की. उन्हाेंने कहा कि साेमवार सुबह पांच बजे के बाद उन सभी गतिविधियाें की अनुमति दी जाएगी, जाे पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं, हालांकि कुछ गतिविधियाें काे प्रतिबंधित तरीके से (आंशिक रूप से अनुमति) दी जा रही है.उन्हाेंने कहा कि सभी बाजार, बाजार परिसर और माॅल, जिन्हें पिछले सप्ताह ऑड-ईवन के आधार पर फिर से खाेलने की अनुमति दी गई थी, साेमवार सुबह 10 बजे से रात आठ बजे के बीच पूरी तरह से खुले रहेंगे और रेस्तरां भी 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता पर खुलेंगे. एक जाेन में केवल एक साप्ताहिक बाजार की अनुमति है.उन्हाेंने कहा कि काॅलेज, शैक्षणिक और काेचिंग संस्थान, सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, धार्मिक सभाएं, स्टेडियम, खेल परिसर, मनाेरंजन, स्पा और जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमा थिएटर, मल्टीप्लेक्स फिलहाल बंद रहेंगे.