काेराेना वैक्सीन काे पेटेंट फ्री किया जाए : PM नरेंद्र माेदी

14 Jun 2021 13:11:44
 
 
 
G7_1  H x W: 0
 
 
ब्रिटेन में चल रही G-7 समिट का रविवार काे आखिरी दिन था. वन अर्थ- वन हेल्थ का मंत्र देने के बाद पीएम माेदी ने रविवार काे भी लगातार दूसरे दिन समिट काे वर्चुअली संबाेधित किया.विदेश मंत्रालय के एडीशनल सेक्रेटरी पी हरीश ने मीडिया काे बताया कि प्रधानमंत्री माेदी ने जी-7 देशाें के नेताओं से वैक्सीन काे पेटेंट फ्री करने की वकालत की. साथ ही सभी देशाें तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए सहयाेग मांगा. इसके साथ ही उन्हाेंने ट्रेड-रिलेटेड आस्पेक्ट ऑफ इंटेलेक्चुअल प्राॅपर्टी राइट्स छूट के समर्थन का आग्रह किया. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने इसका समर्थन किया. इसके पहले डब्ल्यूटीओ और यूएन सेक्रेटरी जनरल भी इसका समर्थन कर चुके हैं. इन सभी का मानना है कि ग्लाेबल वैक्सीनेशन प्लान के लिए यह ट्रिप्स वेवर बहुत जरूरी है.
 
भारत और साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीओ काे इसका प्रस्ताव भी भेजा है. प्रधानमंत्री ने दाे सेशन में हिस्सा लिया.क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर उन्हाेंने कहा- इस चैलेंज का एकजुट हाेकर मुकाबला करना हाेगा. हम इसे टुकड़ाें में बांटकर काम नहीं कर सकते. भारत जी-20 का एकमात्र ऐसा देश है, जिसने पेरिस क्लाइमेट समिट से जुड़े अपने सभी वादे पूरे किए हैं. भारत जी-7 का प्राकृतिक सहयाेगी है. हमें मिलकर विस्तारवाद और साइबर सिक्याेरिटी पर भी काम करना हाेगा. हम लाेकतंत्र और आजादी का समर्थन करते हैं.इससे पहले माेदी ने शनिवार काे समिट काे संबाेधित किया था. उन्हाेंने कहा था कि भविष्य में महामारियाें काे राेकने के लिए लाेकतांत्रिक और पारदर्शी समाज की जिम्मेदारी पर जाेर दिया जाना चाहिए. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भी उनकी बात का समर्थन किया था.
Powered By Sangraha 9.0