अब गूगल मैप पर नई इनडाेर नेविगेशन सुविधा

02 Jun 2021 11:54:43
 

google_1  H x W 
 
वाॅशिंगटन - साेशल मीडिया पर सबसे बडा प्लेटफाॅर्मबन यूके यूट्यूब ने एक फीचर हटाने का फैसला लिया है. द दर्ज के मुताबिक, यूट्यूब डिसलाइक का बटन हटा सकता है. जानकाराेंं के अनुसार मगर इन दिनाें डिस्लाइक का गलत इस्तेमाल हाेने लगा है. इसके चलते ही यूट्यूब की ओर से डिसलाइक बटन काे हटाने की तैयारी की जा रही है.कैलिफाेर्निया : अपने उपयाेगकर्ताओं की सुविधाओं में विस्तार करते हुए गूगल मैप लगातार नए अपडेट कर रहा है.अब कंपनी ने एक नया फीचर राेल आउट कर दिया है. इस नई इनडाेर नेविगेशन सुविधा (लाइव व्यू फीचर) की मदद से लाेगाें काे शाॅपिंग माॅल या हवाई अड्डे के भीतर अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी. यह नई सुविधा उपयाेगकर्ताओं काे इनडाेर स्थलाें काे दिखाने के लिए ऑग्युमेंटेंड रियलिटी (एआर) का उपयाेग करती है. इसका उपयाेग पहले बाहरी नेविगेशन के लिए मैप द्वारा किया जाता था. लेकिन अब इनडाेर लाेकेशन में हवाई अड्डे और शाॅपिंंग माॅल समेत अन्य स्थानाें काे शामिल किया गया है.
Powered By Sangraha 9.0