उत्तराखंड हाईकाेर्ट ने चार धाम की यात्रा शुरू करने के फैसले पर राेक लगाइ

29 Jun 2021 16:09:42


chardham_1  H x
 
उत्तराखंड हाईकाेर्ट ने पहली जुलाई से चार धाम यात्रा शुरू करने के उत्तराखंड कैबिनेट के निर्णय पर राेक लगा दी है.काेर्ट ने चार धाम में पूजा अर्चना का लाइव टेलीकास्ट करने के निर्देश सरकार के दिए हैं.साेमवार काे मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चाैहान व न्यायमूर्ति आलाेक कुमार वर्मा की खंडपीठ में एडवाेकेट दुष्यंत मैनाली, सच्चिदानंद डबराल, अनू पंत की काेविड काल में स्वास्थ्य अव्यवस्था तथा चार धाम यात्रा तैयारियाें काे लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दाैरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश व अन्य अधिकारी काेर्ट में वर्चुअली पेश हुए.
 
सरकार की ओर से चार धाम यात्रा काे लेकर जारी एसओपी काे शपथ पत्र के साथ पेश किया. काेर्ट ने एसओपी काे हरिद्वार महाकुंभ की एसओपी की नकल करार देते हुए अस्वीकार कर दिया. काेर्ट ने कहा कि, एसओपी में हरिद्वार जिले में पुलिस तैनाती का जक्र किया है, इससे साफ है सरकार यात्रा तैयारियाें काे लेकर कितनी गंभीर है. सरकार की ओर से पुजारियाें व पुराेहिताें के विराेध का जक्र किया ताे काेर्ट ने कहा कि हमें धार्मिक भावनाओं का पूरा ख्याल है.
Powered By Sangraha 9.0