राजधानी दिल्ली के राेहतास नगर इलाके में मंगलवार काे कथित ताैर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसाेदिया के सरकारी वाहन में ताेड़फाेड़ करने और उन्हें काले झंडे दिखाए जाने का मामला सामने आया है. सिसाेदिया ने इस हमले के लिए भाजपा नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं काे जिम्मेदार ठहराया है.हालांकि, दिल्ली भाजपा ने सिसाेदिया के इन आराेपाें पर अभी काेई प्रतिक्रिया नहीं दी है.मंगलवार काे राेहतासनगर में बन रहे एक स्कूल भवन का निरीक्षण करने पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसाेदिया का घेराव करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें काले झंडे दिखाए गए. इस दाैरान कथित ताैर पर कुछ लाेगाें द्वारा ‘मनीष सिसाेदिया गाे बैक’ के नारे लगाते हुए उनके सरकारी वाहन और स्कूल में ताेड़फाेड़ भी की गई.