इस सप्ताह आयात-निकास सम्बंधित जातकाें के लिए अनुकूलता रहेगी. घर में मांगलिक प्रसंग हाे सकता है. प्रेम सम्बंध में आगे बढ़ सकते हैं. मन चंचल रहेगा. भ्रमण छात्रवर्ग के लिए लाभदायी रहेगा. गृहस्थ एवं दांपत्य जीवन के लिए बहुत उचित है.
पिकनिक व सैर सपाटे के लिए जा सकते हैं.
करियर/बिजनेस : आपके स्वभाव में आत्मविश्वास की अधिकता रहने से कठिन व बड़ी याेजनाओं के कार्य में निरन्तरता का भाव बना रहेगा. आपकी आय कुछ प्रभावित हाे सकती है. अपनी वाणी की कठाेरता काे कम करने से कार्य पूर्ण हाेने में सहयाेग मिलेगा. नये व्यवसायिक स्त्राेत बन सकते हैं.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह मित्राें का सहयाेग प्राप्त करने में आपकाे खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आप का अधिकतर समय मित्राें के साथ अपने संबन्धाें काे सुधारने में लग सकता है. इसके अतिरिक्त इस अवधि में दांपत्य जीवन के विषयाें में क्राेध की स्थिति से बचना उचित रहेगा.
हेल्थ : इस सप्ताह महिलाएँ खुद काे फिट रखने की या पतला हाेने की इच्छा से ब्रेकफास्ट नहीं करतीं, दरअसल उनकी यह आदत उनके उद्देश्य की विपरीत दिशा में कार्य कर रही हाेती है. सेब खाने से कई राेग नहीं हाेते और शरीर स्वस्थ रहता है. सेब उन लाेगाें के लिए एक बढ़िया विकल्प है जाे वजन कम करना चाहते हैं.
लकी डेट : 08, 09, 11
कलर : गुलाबी, पीला, लाल
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी : इस सप्ताह अपने अधीनस्थ कर्मचारियाें से सतर्क रहें. काेई बड़ा निवेश करने के लिए थाेड़ा इन्तेजार करें.
उपाय : इस सप्ताह विष्णुसहस्रनाम तथा श्रीसूक्त का एक-एक पाठ नियमित करें तथा श्री लक्ष्मीजी काे गुलाब या कमल पुष्प चढ़ाएं.