इस सप्ताह उत्तम दाम्पत्यसुख के लिए यह समय श्रेष्ठ है. व्यावसायिक साझेदाराें काे कार्य में सफलता प्राप्त हाेगी. शेयर बाμजार सम्बंधित कार्याें से लाभ हाेगा. संतान प्राप्ति के लिए भी अच्छा समय है. जीवनसाथी के साथ समय बीत सकता है और प्रेम का सुखद अनुभव पा सकेंगे. नाैकरी करने वाले जातकाें काे सहकर्मियाें का सहकार प्राप्त हाेगा.
करियर/बिजनेस : इस सप्ताह काराेबार में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन एवं यश में वृद्धि हाेगी. नाैकरी वर्ग काे तनाव के साथ साथ उन्नति भी हाेगी. शिक्षा प्रतियाेगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी. छात्र वर्ग काे मनाेरंजन के अवसर प्राप्त हाेंगे.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह पारिवारिक सुख की प्राप्ति हाेगी. संतान पक्ष से चिन्ता दूर हाेगी. पिता-पुत्र ,माँ-बेटी इत्यादि रिश्ताें में परस्पर प्यार की भावना जागृत हाेगी.परिवार के लाेगाें के बर्ताव में भी आप कुछ अंतर महसूस करेंगे. अपनी वाणी पर पूरा नियंत्रण रखें अन्यथा आपके घनिष्ट मित्र भी आपसे दूरियां बनाने लगेंगे.
हेल्थ : इस सप्ताह डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी से अपशिष्ट पदार्थाें का विष शरीर में फैल जायेगा. इस समस्या से बचने के लिए पानी हमेशा खाना खाने से आधा घंटा पहले या खाना खाने के एक घंटे बाद पीना चाहिए. गर्मी में बाहर से आकर तुरंत पानी न पीएं बल्कि थाेड़ी देर रुककर नाॅर्मल पानी पीना चाहिए. कई बार लाेग सिर्फ प्यास लगने पर ही पानी पीते हैं.
लकी डेट : 06, 10, 12
कलर : गुलाबी, पीला, लाल
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी : इस सप्ताह किसी भी सम्बंध काे ताेड़ने या जाेड़ने के मामले जल्दबाजी ना करें अन्यथा बात बिगड़ सकती है. नकारात्मक पहलुओं काे कम से कम इस सप्ताह के लिए नजरअंदाज करें. आप चमत्कारिक बदलाव महसूस करेंगे.
उपाय : इस सप्ताह घर में नाै दिन तक अखण्ड भगवन्नाम-कीर्तन करने से वास्तुजनित दाेष का निवारण हाे जाता है.