इस सप्ताह आपके मन में चंचलता अधिक रहेगी. इस समय किसी भी तरह के महत्वपूर्ण निर्णय लेना टाल दें. छात्रवर्ग काे विद्याभ्यास में अनुकूलता रहेगी. पढ़ाई संबंधित प्राेजेक्ट्स ठीक तरह से कर पाएँगे. नाैकरी करने वाले जातकाें काे उच्च अधिकारियाें की प्रशंसा प्राप्त हाेगी. ध्यान रखें.
करियर/बिजनेस : इस सप्ताह विद्यार्थियाें के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.व्यापार-व्यवसाय के माध्यम से अच्छा लाभ मिलने से भी आप अच्छी बचत कर पाएंगे. यात्राओं से जुडी नाैकरी करने वालाें के लिए भी धनार्जन करने का समय है.व्यापार/व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकेंगे. काराेबार में भाग दाैड़ के साथ उन्नति निश्चित हाेगी. आर्थिक लाभ हाेने के याेग है.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह दाम्पत्य संबंध मधुर हाेंगे. दाेस्ताें का सहयाेग मिलेगा. दाेस्ताें के साथ आपके सम्बंध मजबूत हाेंगे. घर परिवार के लाेगाें से कुछ वैचारिक मतभेद रह सकता है. सामान्य ताैर पर पारिवारिक जीवन काे लेकर मन प्रसन्न रहेगा. छाेटी-छाेटी बाताें पर झगड़े और विवाद हाे सकते हैं.
हेल्थ : इस सप्ताह पैराें में जलन प्रभावित कर सकती हैं. ठंडा पानी पैराें में हाेने वाली झुनझुनी, सुन्नता और सूजन से जल्दी राहत प्रदान करता है. हल्दी में माैजूद एंटी-इफ्लेमेंटरी गुण पैराें की जलन और दर्द काे दूर करने में मदद करते है. इसके अलावा सेंधा नमक पैराें की जलन काे शांत करने और जलन काे तुरंत राहत देने में मदद करता है.
लकी डेट : 06, 10, 12
कलर : गुलाबी, पीला, लाल
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी : इस सप्ताह नवीन कार्याें का चुनाव करने जा रहे हैं ताे साेचसमझकर निर्णय लें. अन्यथा आपकाे भविष्य में कई समस्याआें का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय : इस सप्ताह पारद शिवलिंग की स्थापना करें रुद्राभिषेक करे साथ ही शिवताण्डव स्त्राेत्र का पाठ करें,धन वृद्धि हाेगी.