सिंह

    06-Jun-2021
Total Views |
 
 

horoscope_1  H  
इस सप्ताह नाैकरी के स्थान पर अनुकूलता रहेगी. शेयर बाजार में लाभ हाेगा.दाम्पत्यसुख एवं साझेदारी सम्बंधित कार्य में आगे बढ़ेंगे. आप महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अधिक विचार करेंगे. सभी कार्य याेजनानुसार संपन्न हाेंगे.
 
करियर/बिजनेस : यह सप्ताह आपके व्यावसायिक संबंधाें काे मजबूत कराएगा. आप किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं. काम काे लेकर बहस न करें. अपना काम सलीके से करें. नाैकरी के हालात में सुधार हाेंगे.
 
रिलेशनशिप : इस सप्ताह अपने शत्रुवर्ग से सावधान रहने की आवस्यकता है.आपके भाई और बहनाें के जीवन में खुशहाली आएगी. वे आपके लिए मददगार भी बने रहेंगे. परिवार में मतभेद हाे सकता है. माता-पिता काे लेकर भी कुछ चिंताएं रह सकती हैं. आप पारिवारिक सुख के अभाव का अनुभव करेंगे.
 
हेल्थ : इस सप्ताह पेट के राेगाें काे लेकर किसी भी तरह से लापरवाह ना हाें,एसिडिटी, गैस, बदहजमी, ये सब बीमारियां आपकाे परेशान करने वाली हैं.इसलिए सावधान रहना अनिवार्य है, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद आपकाे बीमार हाेने से बचाएगी. प्रतिदिन 6 घंटे की नींद अवश्य लें.
 
लकी डेट : 08, 09, 11
 
कलर : गुलाबी, पीला, लाल
 
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
सावधानी : इस सप्ताह किसी कार्य काे लेकर मन में पहले से नकारात्मक विचार न लायें. शांत विचार के साथ कार्य करें.
 
उपाय : इस सप्ताह वैवाहिक जीवन काे बेहतर बनाने के लिए गाैरी शंकर रुद्राक्ष काे धारण करें, ध्यान रहे आपकाे इसे पवित्र जल में डालकर पहनना है. धूप और दीपक जलाकर भगवान शिव की पूजा करें और 108 बार ओम् नम: शिवाय: का जाप करें.