इस सप्ताह नाैकरी करने वाले जातकाें के लिए अनुकूलता रहेगी. सम्बंधाें में अहंकार का टकराव हाे सकता है. कार्यस्थल पर सहकर्मी से मतभेद हाे सकते हैं. प्रणय मामलाें में रुचि रहेगी. आर्थिक लाभ तथा प्रवास की संभावना है. आप एक अजीब-सी द्वंद्ध की स्थिति में हैं और इससे खुद काे बाहर लाना आपके लिए जरूरी है.
करियर/बिजनेस : इस सप्ताह छात्राें काे प्रतियाेगी परीक्षाओं में मनाेनुकूल सफलता मिलेगी. अत: किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं हाेगा. घर से दूर जाने का मन न हाेते हुए भी आपकाे दूर जाकर पढ़ाई करनी पड़ सकती है. नाैकरी में छाेटे कामाें के लिये भी आपकाे बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह पारिवारिक सम्बंधाें में कुछ तनाव रह सकता है. परिवार के किसी सदस्य काे लेकर मन में चिंता रह सकती है. किसी निकट सम्बंधी के बारे में कुछ अच्छी खबर मिल सकती है. परिवार के विराेध दूर हाेंगे और परिवार के लाेगाें का व्यवहार आपके प्रति बहुत अच्छा हाे जाएगा.
हेल्थ : इस सप्ताह मानसिक राेग अवसाद आदि समस्याएं हाेने पर दिल की बीमारियाें का जाेखिम बढ़ सकता है. मनाेराेग संबंधी दवाओं से वजन में बढ़ाेतरी हाेती है और वह वसा तथा शर्करा के टूटने की प्रक्रिया में रुकावट डालती है. जिसके कारण माेटापा, उच्च काेलेस्ट्राॅल तथा मधुमेह जैसी बीमारियाें की संभावना बढ़ जाती है.
लकी डेट : 08, 09, 11
कलर : गुलाबी, पीला, लाल
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी : इस सप्ताह अनावश्यक विवादाें से बचें. अपरिचित लाेगाे से सम्बन्ध जाेड़ने के पहले पूर्ण विचार करें. इस सप्ताह अति आत्मविश्वास से बचें, क्याेंकि आपकी कुछ गतिविधयां आपकाे बेवजह शक के दायरे में ला सकती हैं.
उपाय : इस सप्ताह केसर एवं हल्दी मिलाकर शालिग्राम पर चढ़ाएं. पुरुषसूक्त का पाठ करे साथ ही माँ काे रवेत मिष्ठान अर्पित करें. श्री गणेश काे अपनी ताकत बनाना है ताे लाल गुड़हल का फूल उनके सिर पर चढ़ाएं और सूखने पर उसे पर्स में रख लें.