यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहेगा. दाम्पत्यसुख और साझेदारी सम्बंधित कार्य के लिए उत्तम समय है. प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूलित समय है. शेयर बाजार से दूर रहें, अन्यथा वित्तीय ताैर पर नुकसान हाे सकता है. आध्यात्मिक मामले में अधिक रुचि रखने से राहत का एहसास हाेगा.
करियर/बिजनेस : इस सप्ताह व्यापार या नाैकरी के विकासशील हाेने की अच्छी संभावनाएं रहेंगी. अगर नाैकरी पेशा हैं ताे नाैकरी की हालताें में सुधार हाेगा.व्यापार के विस्तृत हाेने की संभावना है. निवास स्थान या नाैकरी का परिवर्तन संभावित है.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह परिवार का वातावरण भी अच्छा रहेगा. परिवार के लाेगाें की इच्छाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति हाेगी. परिवार के सभी लाेग आपका सम्मान और आदर करेंगे. परिवार के किसी सदस्य की वजह से आप चिंतित रह सकते हैं. परिवार में काेई मांगलिक कार्य हाे सकता है.
हेल्थ : इस सप्ताह आपके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए स्वस्थ और संतुलित आहार की जरूरत है इसकी कमी के चलते आपका विकास प्रभावित हाेगा, इसलिए खानपान में अनियमितता न बरतें. अगर आप नियमित ताैर पर अंगूर का सेवन करते हैं ताे आप कभी भी मधुमेह का शिकार नहीं हाेंगे क्याेंकि अंगूर में वे तत्व हाेते हैं जाे आपकाे मधुमेह से बचाते हैं.
लकी डेट : 08, 09, 11
कलर : गुलाबी, पीला, लाल
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी : इस सप्ताह किसी करीबी से धाेखा मिल सकता है अतः आँख बंद करके किसी पर विश्वास ना करें. उत्तेजना और क्राेध में काेई भी निर्णय ना लें.समझकर बाेलें और प्रयास करें की अनावश्यक विवाद ना हाे.
उपाय : इस सप्ताह शिवजी काे काले और नीले रंग के फूल अर्पित करें.साेमवार, बुधवार, गुरुवार काे घर में पूजा के स्थान पर रखें. राेली, चावल, फूल, धूप व दीप अर्पित करें. अपने घर में उत्तर-पूर्व की दिशा में स्थापित करें.