पुणे: 24 घंटे में 297 नये काेराेना संक्रमित मरीज मिले

    07-Jun-2021
Total Views |
 

corona_1  H x W 
 
 
पिछले 24 घंटे में शहर में 297 नये काेराेना मरीज मिले है. उपचार के दस दिन पूरे कर चुके और काेराेना से ठीक हाे गए 549 लाेगाें काे रविवार काे डिस्चार्ज दिया गया. रविवार काे उपचार के दाैरान पुणे के 25 सहित कुल 34 काेराेना मरीजाें की माैत हाे गई.
फिलहाल 662 क्रिटिकल काेराेना मरीजाें का उपचार चल रहा है. अब तक पुणे के 4 लाख 72 हजार 254 लाेग काेराेना संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 59 हजार 564 लाेग पूरी तरह से ठीक हाे चुके है.पुणे में फिलहाल ए्निटव काेराेना मरीजाें की संख्या 4 हजार 295 है.अब तक उपचार के दाैरान 8 हजार 395 काेराेना मरीजाें की माैत हुई है.रविवार काे 5868 संदिग्धाें का काेराेना टेस्ट किया गया.