मच्छराें की संख्या घटाने का प्राेजेक्ट

    07-Jun-2021
Total Views |
 
 

mosquito_1  H x 
अमेरिका के फ्लाेरिडा कीज में एक हाेर्डिंग लाेगाें का ध्यान खींचता है. इस पर लिखा है - हमारा मच्छर प्राेजेक्ट उड़ान भर रहा है. स्थानीय मच्छर नियंत्रण बाेर्ड और ब्रिटिश बायाे टेक कंपनी ऑक्सीटेक द्वारा प्रायाेजित यह विज्ञापन एडीज एजिप्ती मच्छराें की संख्या कम करने के नए प्रयाेग की जानकारी देता है. प्राेजेक्ट के तहत जेनेटिक रूप से बदले गए एडीज एजिप्ती मच्छर मेें स्वयं की संख्या सीमित करने वाला जीन एक घातक प्राेटीन बनाता है. मच्छराें काे एक प्रयाेगशाला में जीन काे सक्रिय हाेने से राेकने वाली एंटीबायाेटिक दी जाती है.इसके बाद मच्छर के अंडाें काे एंटीबायाेटिक के बिना जंगल में छाेड़ देते हैं. इसके जीन अंडे देने वाली मादा मच्छराें काे मार देते हैं. मादा मच्छर ही काटती हैं. नर अंडे बड़े हाेते हैं और जंगली मादा मच्छराें से प्रजनन करते हैं. वे उनमें अपने दाेषपूर्ण जीन का प्रवेश कराते हैं. इसके बाद मादा मर जाती है. इस तरह मच्छराें की संख्या कम हाेती है.ऑक्सीटेक का दावा है कि इससे मच्छराें की आबादी पर काबू पाना संभव है.