WTC फाइनल में भारत की शानदार गेंदबाजी का सामना करने के लिए काफी उत्सुक हूं : विलियम्सन

    08-Jun-2021
Total Views |
 
 

WTC_1  H x W: 0 
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने विश्व टेस्ट चैैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले भारत के गेंदबाजी आक्रमण की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह साउथम्प्टन में डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनका सामना करने की चुनाैती का इंतजार कर रहे हैं.
विलियम्सन का मानना है कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण अच्छी तरह से संतुलित है, जाे अपनी गति और स्पिन दाेनाें विभागाें में प्रतिभा और गहराई के साथ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम के लिए एक बड़ा खतरा पैदा करेगा.उन्हाेंने पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले साेमवार काे एक साक्षात्कार में कहा, भारतीय खेमे के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है. यकीनन वह एक मजबूत टीम है.
 
हमने उनकी गेंदबाजी की गहराई काे देखा है, खासताैर पर ऑस्ट्रेलिया दाैरे पर. उनकी तेज गेंदबाजी और स्पिन विभाग में काफी ताकत है. वह एक शानदार टीम है जाे सबसे ऊपर है. हमारे लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का एक राेमांचक अवसर है. हमारे बल्लेबाज विपक्षी कप्तान विराट काेहली के खिलाफ भी अच्छी लड़ाई की उम्मीद कर रहे हैं. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसके खिलाफ उन्हाेंने अपने कॅरियर में कई प्रतियाेगिताओं का आनंद लिया है. न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि हम काफी वर्षाें से विभिन्न स्तराें और प्रतियाेगिताओं में एक-दूसरे के खिलाफ खेले हैं और एक-दूसरे काे अच्छी तरह से जानते हैं. यह राेमांचक है.