शादी के दाे दिन बाद ही पति की पहली पत्नी काे अपनी किडनी दे दी

    08-Jun-2021
Total Views |
 
 
kidney_1  H x W
 
अमेरिका के फ्लाेरिडा में एक ऐसा वाकया हुआ है, जाे पूरी तरह फिल्मी लग सकता है. दरअसल, एक महिला ने अपने पति की पूर्व पत्नी काे किडनी देकर उसकी जान बचा ली है. मामला फोर्ट लाॅडर्डाले का है और किडनी दान करने वाली इस महिला का नाम है डेबी वी नील स्ट्रिकलैंड. खास बात यह है कि उन्हाेंने शादी के दाे दिन बाद ही पति की पहली पत्नी काे किडनी दे दी.दरअसल, जिम और उनकी पत्नी मायलेन का 20 साल पहले तलाक हाे चुका है. हालांकि दाेनाें मिलकर अपने दाेनाें बच्चाें की देखभाल कर रहे हैं. वहीं डेबी ने 10 साल तक डेट करने के बाद जिम से शादी की है. इससे पहले उनके बच्चाें की शादियाें और अन्य वजहाें से उनकी शादी टलती जा रही थी. इसी बीच जिम की पहली पत्नी मायलेन काे किडनी की बीमारी हाे गई.
 
धीरे-धीरे बीमारी गंभीर हाे गई और हालात ये हाे गए कि अब मायलेन की किडनी र्सिफ 8% ही काम कर रही थी. उनके लिए कई रिश्तेदाराें ने किडनी देने की पेशकश की, लेकिन किसी की भी मेडिकल कंडीशन मायलेन से मैच नहीं हुई.उधर जिम और डेबी शादी की प्लानिंग कर रहे थे. इसी बीच जिम की बेटी मां बनने वाली थी और मायलेन माैत के करीब जा रही थी. जब डेबी काे इसका पता चला ताे उन्हाेंने जिम से बात करके मायलेन काे किडनी डाेनेट करने की इच्छा जताई. 6 बच्चाें की जिम्मेदारी उठा रही डेबी कहती हैं, ‘अब हम किडनी सिस्टर्स हैं.’ डाॅक्टराें के मुताबिक दाेनाें की सेहत में सुधार हाे रहा है.