कानपुर:बस व टेम्पाे में भीषण टक्कर, 17 मृत

09 Jun 2021 19:33:44
 
 30 से अधिक घायल: 16 की हालत गंभीर:सीएम याेगी ने जताया दुख
 

crime_1  H x W: 
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हाे गया है. यहां सचेंडी में मंगलवार देर रात एसी शताब्दी बस और टेम्पाे में भिड़ंत हाे गई.
इसमें अब तक 17 लाेगाें की माैत की खबर है. घायलाें की संख्या 30 से ज्यादा बताई जा रही है. इनमें 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी कम पड़ गए.आनन-फानन में रेस्क्यू टीम और पुलिस ने लाेडर के जरिए कई घायलाें काे हैलट हाॅस्पिटल पहुंचाया गया. हादसे के बाद मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने घटना पर शाेक जताया. उन्हाेंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.जानकारी के अनुसार जय अंबे ट्रैवल्स की स्लीपर बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी. इसमें करीब 45 लाेग सवार थे. कानपुर से 10 किलाेमीटर दूर बस जैसे ही किसान नगर पहुंची, पीछे से एक ऊउच ने ओवरटेक करने की काेशिश की.
 
इस दाैरान सामने आ रहा टेम्पाे बीच में फंस गया और ये हादसा हाे गया. टेम्पाे में सवार सभी लाेगाें की माैत हाेने की सूचना है. इसके अलावा बस में सवार कई लाेगाें की भी माैत हुई है.कानपुर के सचेंडी में हुई सड़क दुर्घटना पर सीएम याेगी ने गहरा दुख जताया है. वरिष्ठ अधिकारियाें काे तत्काल माैके पर पहुंचकर हर संभव सहायता करने काे कहा है. मृतकाें के परिवार वालाें काे 2 लाख रुपए की मदद का भी ऐलान किया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे बाहर निकाला. इसके अलावा लाेडर में भरकर कई शव अस्पताल पहुंचाए गए. एक लाेडर में 7-7 शव रखकर हैलट अस्पताल लाए गए. दर्दनाक मंजर देखकर हर काेई सहम गया. हैलट अस्पताल प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है. डाॅक्टर्स और मेडिकल स्टाफ काे घर से वापस बुला लिया गया है.
Powered By Sangraha 9.0