रियाे ओलम्पिक 2016 में रजत पदक जीतने वाली भारत की पीवी सिंधू का मानना है कि उन्हें टाेक्याे ओलम्पिक में अच्छा ड्रा मिला है. दूसरी बार ओलम्पिक में उतरने जा रही सिंधू जानती हैं कि ओलम्पिक में उन्हें मुश्किल चुनाैती का सामना करना पड़ेगा और उनकी नजर में हर अंक महत्वपूर्ण हाेगा. सिंधू ने ओलम्पिक ड्रा पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा,‘‘ग्रुप चरण में मुझे अच्छा ड्रा मिला है. हांगकांग की लडकियां अच्छा खेलती हैं और उनके साथ मुकाबला अच्छा हाेगा. हर काेई अपनी टाॅप फाॅर्म में हाेगा. मैं अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करती हूं. हर मैच महत्वपूर्ण हाेगा और मैं मैच दर मैच आगे बढ़ूंगी. यह ओलंपिक्स हैं और यह कतई आसान नहीं हाेगा, हर अंक महत्वपूर्ण हाेगा.’’ 2019 की विश्व चैंपियन सिंधू और बी साई प्रणीत टाेक्याे ओलम्पिक में अपने अभियान की शुरुआत अपने ग्रुप चरण में निचली
रैंकिंग के प्रतिद्वंद्वियाें के खिलाफ करेंगे. ओलम्पिक बैडमिंटन प्रतियाेगिता के ड्रा गुरूवार काे घाेषित किये गए. हालांकि चिराग शेट्टी और सात्विक सैराज रेन्किरेड्डी की भारतीय जाेड़ी काे पुरुष युगल ग्रुप चरण में कड़ी चुनाैती का सामना करना पड़ेगा. भारतीय जाेड़ी ग्रुप ए में टाॅप सीड और विश्व की नंबर एक जाेड़ी इंडाेनेशिया के केविन संजय सुकमुलजाे और मार्क्स फेरनाल्डी गिदाेन के साथ रखा गया है. इंडाेनेशियाई जाेड़ी रेस टू टाेक्याे की तालिका में शीर्ष स्थान पर रही थी. ग्रुप ए की अन्य जाेड़ियाें में विश्व की तीसरे नंबर की जाेड़ी चीनी ताइपे के ली यांग और वांग ची लीन और चाैथी रैंकिंग की जाेड़ी इंग्लैंड के बेन लें और सीन वेंडी शामिल हैं.