इंग्लैंड ने पाकिस्तान से जीता वन-डे सीरीज

    12-Jul-2021
Total Views |
 
 

cricket_1  H x  
 
तेज गेंदबाज लुइस ग्रेगरी (40 रन और 44 रन पर तीन विकेट) के शानदार हरफनमाैला प्रदर्शन की बदाैलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान काे वर्षा प्रभावित दूसरे वन-डे में 52 रन से हराकर तीन मैचाें की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली.
बारिश आने से मैच में ओवराें की संख्या घटाकर 47 कर दी गयी. इंग्लैंड ने 45.2 ओवर में अपने सभी विकेट खाेकर 247 रन बनाये जबकि पाकिस्तान की टीम 41 ओवर में 195 रन पर सिमट गयी. ग्रेगरी काे उनके शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
 
इंग्लैंड की तरफ से ओपनर फिलिप साल्ट ने 56 गेंदाें में 10 चाैकाें की मदद से 60 रन, जेम्स विंस ने 52 गेंदाें में आठ चाैकाें की मदद से 56 रन और ग्रेगरी ने 47 गेंदाें में चार चाैकाें के सहारे 40 रन बनाये. पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने 51 रन पर पांच विकेट और हारिस राउफ ने 54 रन पर दाे विकेट हासिल किये.पाकिस्तान की तरफ से साउद शकील ने 77 गेंदाें में चार चाैकाें के सहारे 56 रन और हसन अली ने 17 गेंदाें में दाे चाैकाें और तीन छक्काें की मदद से 31 रन बनाये. अन्य काेई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.